पटना: बिहार की राजधानी पटना में बिहटा के अमहरा स्थित हीरो साइकिल फैक्टरी के समीप बिजली के तार के संपर्क में आने से एक कंटेनर ट्रक में आग लग गयी. इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गयी. ट्रक में लुधियाना से साइकिल के पार्ट्स लोडकर लाए जा रहे थे. करीब 16 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
मृतक चालक बिहार के राेहतास जिले का रहने वाला जय प्रकाश राम था. बिहटा हीरो साइकिल फैक्टरी के सिक्योरिटी इंचार्ज जनार्दन तिवारी ने शनिवार काे बताया कि बीते शुक्रवार की लगभग रात 01:45 बजे कंटेनर ट्रक लुधियाना से बिहटा हीरो साइकिल फैक्टरी के लिए सामान लेकर पहुंचा था. इस दौरान फैक्टरी के पास पहले से 11 हजार का बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था, जिसके संपर्क में ट्रक चालक ट्रक समेत आ गया. ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई. आग लगने की खबर हीरो साइकिल फैक्टरी के अधिकारियों और कर्मचारी को दी गई. मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस और दमकल को सूचना दी. इसके बाद आग को बुझाया गया.
आईआईटी अमहरा थाना के थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने शनिवार काे घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिजली के संपर्क में आने से आग लग गई. संपर्क में आने से ट्रक का चालक की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. क्षति का भी आंकलन किया जा रहा है. करीब 16 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार