नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल बस दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति दुख जताया तथा घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि तनहुं जिले में दुखद बस दुर्घटना से दुखी हूं जिसमें कई भारतीय नागरिकों की जान चली गई. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर लिखा, ‘नेपाल के तनहुं जिले में दुखद बस दुर्घटना से दुख हुआ. हादसे में कई भारतीय नागरिकों की भी जान चली गई है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि नेपाल के तनहुं जिले में सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय पर्यटकों को लेकर पोखरा से काठमांडू आ रही बस के नदी में गिरने से मरने वालों की संख्या अब तक 27 हो चुकी है, जबकि गम्भीर रूप से घायल 16 लोगों को काठमांडू लाया गया. बस में चालक और सहचालक सहित 43 लोग सवार थे. यह बस आज सुबह तनहुं जिले के अबुखैरेनी के पास मर्स्यांगदी नदी में गिर गई थी. ये सभी महाराष्ट्र के जलगांव और भुसावल के रहने वाले थे. मृतकों में एक ही परिवार के भी कई लोग शामिल हैं.
हिन्दुस्थान समाचार