पटना: प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का शुक्रवार को अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, बांका, जमुई, किशनगंज और पूर्णिया शामिल है, जहां गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिणी व उत्तरी भागों के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है. औरंगाबाद (कुटुंबा) में सर्वाधिक वर्षा 126.6 मिलीमीटर दर्ज की गई. गुरुवार को पटना, औरंगाबाद, गया, बक्सर, भोजपुर, छपरा, सासाराम, अरवल व मधुबनी को छोड़ कर शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
पटना का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस जबकि 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सीताढ़ी जिले का पुपरी सर्वाधिक गर्म रहा.
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 33.8 29.1
गया 32.8 28.5
भागलपुर 34.6 28.0
मुजफ्फरपुर 32.2 28.9
हिन्दुस्थान समाचार