राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने आज गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. श्याम रजक 2020 में जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गए थे. अब ऐसे में चर्चा हो रही है कि एक बार फिर नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
श्याम रजक ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव और दल की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं. उन्होंने आगे कहा, ”मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया, आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था.”
उन्होंने आगे कहा, “फुलवारी के दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े जाति के लोगों ने हमेशा हमारे साथ संघर्ष किया है. हम चाहते हैं कि जो हमारा विजन है उस विजन को लेकर काम करें. अपने विजन को पूरा करने के लिए किसी न किसी पार्टी के साथ जुडूंगा. अगर ऐसा नहीं होगा तो फिर मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.”
एक सवाल के जवाब देते हुए श्याम रजक ने कहा कि कुछ निर्णय लिया है फुलवारी की जनता के पक्ष में लिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि वे जल्द ही किसी पार्टी में शामिल होंगे.