सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मुजफ्फरपुर – हाजीपुर बाइपास रोड का निरीक्षण किया. इसके बाद जज़ुआर, हत्था और एससी/एसटी थाने का उद्घाटन भी किया. साथ ही उन्होंने नवनिर्मित तुर्की थाना भवन का निरीक्षण किया. सीएम ने अधिकारियों को कार्य को जल्द पूरी करने के निर्देश दिए.
हाजीपुर बाइपास का निरीक्षण करने के दौरान कपरपुरा में बन रहे पुल का भी जायजा लिया. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की. अधिकारियों से कार्य में विलंब होने के कारणों की जानकारी ली और जल्द पूरा करने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर काम करें और समय पर निर्माण कार्य पूरा करें. थाना भवन के निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने जीविका दीदियों को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लगभग 6.5 करोड़ का चेक दिया.