पटना/भोजपुर: बिहार में भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह साढ़े पांच बजे बीबीगंज पुल के पास कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन पुरुष और दो महिला हैं. दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. कार में कुल सात लोग ही सवार थे. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी ली जा रही है. साथ ही मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सभी लोग विंध्याचल से आ रहे थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार