बिहार से राज्यसभा के उपचुनाव को लेकर आज बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी उम्मीदवार मनन कुमार मिश्र ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.
पटना: राज्यसभा सदस्य उपचुनाव में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल किया। pic.twitter.com/tGSVTzHwre
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) August 21, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्र से राजद नेता मीसा भारती सांसद बन चुकी हैं और नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर सांसद बने हैं. जिससे दोनों सीटें खाली रह गई है. जिसके कारण उपचुनाव हो रहा है. पाटलिपुत्र सीट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा. वहीं, नवादा सीट से बीजेपी कोटे से वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र ने नामांकन किया.
बता दें कि देश में 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए नामांकन 14 अगस्त से ही शुरू हो गई है. आज नॉमिनेशन का अंतिम दिन है.