आरक्षण के मुद्दे पर बिहार के कई जिलों में प्रदर्शनकारियों उत्पाद मचाए हुए है. पूर्णिया में सड़क पर टायर जलाकर सड़कों को जाम कर रखा है. वहीं पटना में भी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया है. बेली रोड पर 3 घंटों से ज्यादा यातायात बाधित रहा. इसके बाद पुलिस ने रुकनपुरा में प्रदर्शनकारियों को लाठी से खदेड़ने का काम किया. इससे प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, बेली रोड पर प्रदर्शनकारियों के रोड जाम करने से कई एंबुलेंस घंटो जाम में फंसी रही. जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई. लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें एक जवान का सिर फट गया. इसके बाद ही पुलिस ने लाठी चार्ज चलाया.