कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस को लेकर देश में डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. पिछले आठ दिनों से अपने साथी को न्याय दिलाने और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर धरने पर हैं. बिहार में भी बड़े अस्पतालों जैसे आइजीआइएमएस, पीएमसीएच-एनएमसीएच में डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन जारी हैं, साथ ही ओपीडी सेवा भी बंद है.
इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टरों के प्रदर्शन को लेकर अपने एक्स हैंडल के जरिए सवाल खड़ा किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “डॉक्टरों ने हड़ताल करके 12 लोगों को जान से मार डाला. इस नरसंहार का जिम्मेदारी कौन है?”
पप्पू यादव ने सवाल करते हुए कहा, “अगर कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म में डॉक्टर ही शामिल पाए गए, तो क्या सारे डॉक्टर उस रेप की जिम्मेदारी लेंगे?” आगे उन्होंने पूछा, “जहां भी डॉक्टर दुष्कर्मी होता है, वहां इसी डॉक्टर समाज को सांप क्यों सूंघ जाता है?”
डॉक्टरों ने हड़ताल कर 12 लोगों की
जान से मार डाला! इस नरसंहार का
ज़िम्मेदार कौन?अगर कोलकाता वाले गैगरेप में डॉक्टर ही
शामिल पाए गए तो सारे डॉक्टर उस रेप की
ज़िम्मेदारी लेंगे! जहां भी डॉक्टर बलात्कारी
होता है, वहां यही डॉक्टर समाज को सांप
क्यों सूंघ जाता है?तब क्यों चुप्पी?
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 18, 2024
पप्पू यादव के इस पोस्ट को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार शाखा ने कड़ी निंदा की है. आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह व संयोजक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि अगर सामूहिक दुष्कर्म में डॉक्टर दोषी पाए गए तो, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर इसकी जिम्मेदारी लेंगे?
उन्होंने आगे कहा कि पप्पू यादव अगर माफी मांग लें, नहीं तो आइएमए उनके खिलाफ मोर्चा खोलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की गई है.