नवादा जिले के अकबरपुर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक शिव नारायण, जिला संयोजक रवि कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आदित्य कुमार अकबरपुर के नगर मंत्री, रणवीर कुमार, लव कुश प्रताप यादव, कुंदन यादव, सुबोध यादव आदि छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए कहा कि दोषियों को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बचाना चाहती है. और इसी के विरोध में हम लोगों ने आज बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया है.
आरोपियों को तुरंत फांसी दी जाए नहीं तो आने वाला समय में एक और बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के के सदस्यों द्वारा पहले बाजार में ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुएपुतला दहन किया गया है. जहां विभाग के संयोजक शिवनारायण ने कहा कि बंगाल में लड़कियों सुरक्षित नहीं है ना ही महिला सुरक्षित है.
इस कोलकात्ता कांड का देश भर में विरोध हो रहा है. जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरी घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है. मामले में मंगलवार को चीफ जस्टिस के कोर्ट में सुनवाई होगी.
हिन्दुस्थान समाचार