सीएम नीतीश कुमार की जीवनी पर एक पुस्तक लिखी गई है. जिसका नाम’बिहार के गांधी नीतीश कुमार’ रखा गया है. इस पुस्तक का कल रविवार को विमोचन किया गया. बिहार विधान सभा के ऑडिटोरियम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर समेत बड़े तमाम नेताओं ने पुस्तक का लोकार्पण किया गया. इस दौरान उदित नारायण ने गाना गाकर नीतीश कुमार के व्यक्तित्व को याद किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहले बिहार की सड़कों का बुरा हाल था. लेकिन अब बिहार में कही जाए 4 से 5 घंटे में पहुंच जाता हूं.
राज्यपाल ने सीएम नीतीश की तारिफ करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार वास्तव में विकास पुरुष हैं. बिहार के विकास के लिए समर्पित हैं. उनके मन में सामान्य जनता के लिए काफी संवेदना है. बिहार का सौभाग्य है कि वह लंबे समय से इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं. अन्य प्रदेश के नेताओं को भी उनसे सीख लेनी चाहिए.”
बता दें कि इस पुस्तक को लिखने वाले नीतीश कुमार के ही मंत्री अशोक चौधरी और उनकी बेटी सांसद शांभवी चौधरी हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी और नीतीश कुमार में में कई समानताएं हैं. नीतीश कुमार हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचते हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए कई काम किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार को जंगल राज से जनता का राज में बदलते देखा है. इसके पीछे सिर्फ नीतीश कुमार का हाथ है.