Muzaffarpur Rape Murder Case
बिहार के मुजफ्फरपुर में भी कोलकाता जैसा मामला सामने आया है. जहां 14 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप कर बड़ी बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी संजय यादव के घर बुलडोजर चलाया. यूपी की तर्ज पर बिहार में भी आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस कुर्की करने पहुंची है.
बता दें कि नाबालिग की उम्र महज 14 वर्ष थी. लड़की के साथ केवल रेप ही नहीं बल्कि उसके प्राइवेट पर कई बार चाकू मारा गया, स्तन तक काट लिए गए. मृतक की मां ने बताया कि आरोपी संजय यादव उसकी छोटी बेटी से शादी करना चाहता था. मां ने इस मामले में आरोपी संजय यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में अपनी बेटी के साथ गैंगरेप होने की संभावना जताई है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी ने बताया कि 12 अगस्त को 14 वर्ष नाबालिग का शव बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सिर, गर्दन, हाथ में चोट के निशान पाए गए. संजय यादव वारदात के बाद से ही फरार चल रहा है.