हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पत्रकारों से बातचीत आज शनिवार को बातचीत की. मांझी ने कहा कि इस मामले को दुखद बताया. और उन्होंने कहा कि इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है.
मांझी ने अपने बयान में कहा, “यह घटना दुखद है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है. कल इस संबंध में दिल्ली में चर्चा हुई. स्थिति ऐसी बन चुकी है कि केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार इस पूरे मामले में पूरी तरह से विफल रही है.”