उल्फा-स्वा ने स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को गुवाहाटी समेत असम में 25 स्थान पर बम लगाने का दावा किया है. उल्फा के दावे के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गुवाहाटी शिवसागर नलबाड़ी लखीमपुर आदि में बम जैसी वस्तुएं बरामद की है. गुवाहाटी के गांधी मंडप रोड पर आईईडी बरामद किया गया. शिवसागर में दो स्थानों पर बम जैसी वस्तुएं बरामद की गई है। उल्फा के दावे पर राज्य भर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
असम के पुलिस महानिदेशक ने कहा था कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए पुलिस हर संभव तैयारी कर चुकी है. बीते वर्षों में धेमाजी और गुवाहाटी में किए गए बम विस्फोट से सबक लेकर पुलिस ने व्यापक तैयारियां की है. इतनी तैयारियों के बीच उल्फा-स्वा ने राज्य के 25 स्थानों पर बम लगाने का दावा कर दिया, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि असम पुलिस को अपने खुफिया तंत्र को अधिक से अधिक लगाकर अपराध संबंधी अग्रिम खुफिया सूचनाएं इकट्ठी करनी चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार