78th Independence Day
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार विधान मंडल की दोनों सदनों में आज झंडा फहराया गया. सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. तो वहीं विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी फहराया. इस दौरान विधानसभा के कई सदस्य और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि “देश की आजादी में कई वीरों ने अपनी कुर्बानियां दी है, यह बात हमें याद रखना चाहिए. हमें आज के दिन यह भी संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश के झंडे को झुकने नहीं देंगे. आज भारत आगे बढ़ रहा है, विकास कर रहा है और इस विकास की गति में सभी लोगों का योगदान है.”
वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि “आज हमारा देश स्वतंत्र हुआ था और जिस तरह से देश और हमारा बिहार आगे बढ़ रहा है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहे इसका संकल्प आज के दिन हम लोगों को लेना चाहिए.”