आज देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जा रहा है. इसी बीच बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के डीआईजी एसएस चंदेल ने अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर डीआईजी ने पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
एसएस चंदेल ने कहा कि जैसे हमारा देश उन्नति और तरक्की कर रहा है, उसी प्रकार भविष्य में भी नई बुलंदियों और ऊंचाइयों को पाने के लिए प्रार्थना करते हैं. सभी लोग देश की उन्नति के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि हम भारत की सीमाओं पर पुरे तन मन और धन से रक्षा कर रहे हैं, ताकि इससे देश दिन प्रतिदिन निरंतर उन्नति कर सके और हम सब मिलकर एक साथ अपने देश को आगे ले जा सकें.
#WATCH | Punjab: DIG BSF Amritsar Sector, SS Chandel hoists the Tiranga on 78th #IndependenceDay, at Attari-Wagah border, in Amritsar. pic.twitter.com/b0xPXcAZ0G
— ANI (@ANI) August 15, 2024
अमृतसर में देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं होने की वजह से हर रोज ड्रोन के माध्यम से कुछ शरारती लोग अपनी गतिविधियों को अंजाम देने पर उन्होंने कहा कि बीएसएफहर प्रकार की गतिविधि का सामने करने लिए तैयार है और निपट भी रही है.
एसएस चंदेल ने कहा कि बीएसएफ के अधिकारी और कर्मचारी शारीरिक और मानसिक तौर पर हरेक गतिविधि से निपटने के लिए योग्य बनाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर होने वाली ड्रोन गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाती है और विरोधियों की चालों को हर रोज ही असफल किया जाता है.
VIDEO | 78th Independence Day: "I extended my good wishes and congratulations to the country. The way our country is growing…we are all trying to make the country keep growing like this. Our jawans here are protecting the border with everything they have to maintain peace in… pic.twitter.com/0f9sjHj7Tz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2024