देश में आजादी का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्वजारोहण किया और 11वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. बता दें पीएम मोदी ऐसे पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री है. जिन्होंने सर्वाधिक बार लाल किले की प्राचीर से संबोधन दिया. इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत @2047 रखी गई है. ये आजादी की शताब्दी तक भारत को विकसित बनाने की सरकार की कोशिश को दर्शाती है. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का ये पहला संबोधन था. पीएम मोदी ने मेरे परिवारजनों कहकर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने विकसित भारत के सपने पर जोर दिया साथ ही सामाजिक बुराईयों पर भी जमकर प्रहार किया. पीएम ने जहां गवर्नेंस मॉडल में रिफॉर्म के जरिए बदलते भारत और विश्व पटल पर भारत की धमक का जिक्र किया तो गरीब, मीडिल क्लास के सपनों को नए पंख देने के लिए नया ऐलान भी किया. आइए जान लेते हैं. पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें.
1. पीएम मोदी ने आजादी की लड़ाई लड़ने वाले वीर स्वतंत्रता सैनानियों को लाल किले की प्राचीर से नमन किया. पीएम ने कहा ये देश, बलिदान देने वाले अनगिनत ‘आजादी के दीवाने’ का ऋणी है. वहीं पीएम ने देश को प्रेरित करते हुए कहा, जब हम 40 करोड़ थे, तब महासत्ता को हरा दिया, आज तो हम 140 करोड़ हैं.
2. पीएम मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को फिर से बल दिया. पीएम ने कहा, मेरे देश का युवा अब धीरे-धीरे चलने का इरादा नहीं रखता है. मेरे देश का युवा धीरे-धीरे आगे बढ़ने में विश्वास नहीं रखता है. मेरे देश का युवा छलांग लगाने के मूड में है, छलांग लगाने और कुछ हासिल करने के मूड में है. मैं कहना चाहूंगा कि यह भारत के लिए एक स्वर्ण युग है, अगर हम इसकी तुलना वैश्विक स्थिति से करें तो भी यह एक स्वर्ण युग है. हमें इस अवसर को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए. इस अवसर के साथ, अपने सपनों और संकल्पों के साथ, हम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होंगे
3. महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर भी पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है. इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो. राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है.
4. पीएम मोदी ने मेडिकल के क्षेत्र में अगले 5 साल में 75 हजार नई सीटे बढ़ाने का ऐलान किया. पीएम ने कहा कि हमारे बच्चो को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बाहर के देशों में जाना पड़ता है. 1 लाख सीट देश में है लेकिन हमारे बच्चे पढ़ने बाहर जाते हैं. इसलिए ये निर्णय लिया गया है.
5. पीएम ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति की बात फिर से दोहराई. पीएम ने कहा हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं. जब तक खुदका भला न हो तब तक उन्हें किसी का भला अच्छा नहीं लगता. देश को ऐसे लोगों से बचना होगा. पीएम ने दो टूक कहा कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर भ्रष्टारियों पर कार्रवाई तीव्र गति से जारी रहेगी.
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,’वो दिन दूर नहीं है, जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा. विश्व के बहुत सारे उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं. मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित करें, कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्हें आश्वासन दीजिए. राज्यों के बीच निवेशकों को अपनी तरफ खींचने के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. हम तैयारी कर रहे है कि 2036 का ओलंपिक भारत में हो.’
7. पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले से पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा “एक पड़ोसी देश के तौर पर बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है, उसे लेकर मैं चिंता को समझ सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि वहां हालात जल्द से जल्द सामान्य हो जाएंगे. वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना 140 करोड़ देशवासियों की चिंता है.” पीएम ने कहा, भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश समृद्धि और शांति के रास्ते पर चलें. हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.
8. वन नेशन, वन इलेक्शन पर भी पीएम मोदी लाल किले की प्रचीर से अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव प्रगति में रुकावट बन जाते हैं, बाधक बन जाते हैं. हर काम को चुनाव के रंग से रंग दिया गया है. व्यापक चर्चा हुई है. राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि भारत की प्रगति के लिए, संसाधनों का सर्वाधिक उपयोग जनसामान्य के लिए हो, इसके लिए वन नेशन वन इलेक्शन के लिए आगे आना चाहिए.
9. लाल किले की प्राचीर से यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी प्रधानमंत्री मोदी बोले, उन्होंने कहा कि ‘नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करना भारत के 140 करोड़ लोगों का कर्तव्य है और मैं इस पर बहस चाहता हूं. जो कानून सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण हैं उनका कोई स्थान नहीं है, हमें एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की आवश्यकता है.’
10. पीएम मोदी ने लाल किले से कोरोना काल और सर्जिकल स्टाइक का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि पीए्म ने कहा कि कोरोना काल हमारे देश ने दुनिया भर में सबसे तेजी से करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई. ये वही देश है जहां आतंकवादी आते थे और हम पर हमला करते थे. जब देश के सशस्त्र बल देश जब सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है तो देश का युवा गर्व से भर जाता है, इसलिए आज देश के 140 करोड़ नागरिक गौरवान्वित होते हैं.