पश्चिम चंपारण: बगहा नगर और बगहा 1 प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर बगहा -1 प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन बुधवार को किया. धरना में बिहार प्रदेश प्रतिनिधि बगहा नगर के पूर्व उप सभापति जितेन्द्र राव ने कहा है कि 2014 में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग केन्द्र की मोदी सरकार से किया था लेकिन नीतीश कुमार का एनडीए में शामिल होने के बाद यह मुद्दा ठंडे बस्ते में डाल दिया. नीतीश कुमार की मांग को केन्द्र सरकार ने सिरे से खारिज कर कहा कि बिहार इसके लिए आवश्यक शर्तें पूरा नही करता है.
बगहा नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने कहा जबकि विशेष राज्य के लिए इसका बीजारोपण बिहार झारखंड विभाजन के समय ही हो गया था. जब बिहार की सारी खनिज संपदा झारखंड में चलीं गईं थीं. इस मुद्दे को सभी राजनीतिक दलों ने भी विशेष राज्य का दर्जा की मांग का समर्थन कर चुकी हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए दलीय राजनीति से हमें ऊपर उठना होगा. बिहार के सभी दलों को एक साथ खड़ा होना होगा. चाहे पक्ष हो या विपक्ष, कांग्रेस पार्टी बिहार में इस के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी संसद में विशेष राज्य का दर्जा का मांग उठाया और उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर अब सड़कों पर इसकी लड़ाई लड़ी जायेगी.
हिन्दुस्थान समाचार