मधुबनी: मुख्यालय स्थित रांटी गांव निवासी पद्मश्री से सम्मानित पेंटिंग कलाकार गोदावरी दत्त का निधन बुधवार बारह बजे हो गया. मधुबनी मिथिला पेंटिंग के स्थापित सिद्धहस्त कलाकार गोदावरी दत्त के निधन पर चहुंओर से शोक संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं. 93 वर्ष की गोदावरी दत्त बीते एक हफ्ते से कोमा में थीं.
हिन्दुस्थान समाचार