Srinagar Garwal Accident
श्रीनगर गढ़वाल मार्ग पर तीर्थ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया. इस दौरान हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायल महिलाओं का श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनकी स्थिति खतरे से बताई जा रही है.
यहा खबरों की मानें तो यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली के पास हुआ. महाराष्ट्र से तीर्थयात्रियों का दल यात्रा करके लौट रहा था. जोकि गढ़वाल बेस में श्रीकोट होटल में रुकी हुई थी. बीती रात मंगरवार को होटल के बाहर अचानक यह हादसा हो गया.
कोतवाली निरीक्षक हेशियार सिंह पंखोली के मुताबिक सामने से आ रहे पानी के टैंकर ने गाय के बछड़े को टक्कर मारी और फिर महिला यात्रियों को रौंद दिया. इसके बाद वो टैंकर दीवार तोड़कर उसमें जा घुसा. इस दौरान दो महिला टैंकर के नीचे दब गई जिन्हें बाद में जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया.
इनकी तीर्थयात्रियों की हुई मौत
1. ललिता ताउरी (50) पत्नी हरीश ताउरी निवासी गोपालजिन, जिला अकोला महाराष्ट्र
2. सरिता उर्फ गौरी (50) पत्नी नरेश निवासी तिजकरा जिला अकोला महाराष्ट्र
ये तीर्थयात्रि महिलाएं हुईं घायल
1. सारिका राजेश राठी (46) पत्नी राजेश राठी निवासी मोधा, तहसील दरैपुर, जिला अमरावती, महाराष्ट्र
2. संतोषी धनराज राठी (45) पत्नी धनराज बालकृष्ण राठी निवासी तालुका भोतमार, जिला भोतमार, महाराष्ट्र
3. मधुबाला राजेंद्र कुमार (54) पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी किथोरखैत, जिला अकोला, महाराष्ट्र