मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को पटना हाई कोर्ट ने AK-47 मामले में बरी कर दिया है. कोर्ट ने सबूतों के आभाव में बरी कर दिया है. बता दें कि इस मामले में सिविल कोर्ट ने अनंत सिंह को सजा सुनाई थी. आपको बता दें कि मई महीने में अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर बाहर आए थे.
क्या है पूरा मामला?
24 जून 2015 को पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना में उनके आवास से इंसास राइफल, मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया गया था. इसके साथ ही उनके पैतृक घर से AK-47,गोलियां और 2 ग्रेनेड भी जब्त किया गया था. उन्हें कुछ साल पहले ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक मामले में पटना सिविल कोर्ट ने अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी.