सीएम नीतीश कुमार ने कल मंगलवार को बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन पर 21 मदरसे बनाने की घोषणा की थी. अब बाजेपी भी इस मदरसा नीति के सपोर्ट में आ गई है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ये सरकार की नीति है. आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी की अगुवाई वाली सरकार की नीति यही है कि क्फ की संपत्ति का लाभ महिलाओं और बच्चों तक पहुंचे.
गृह राज्य मंत्री का बयान
नित्यानंद राय ने कहा कि इससे पहले ऐसा होता नहीं था, लेकिन नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है, वो मोदी सरकार की इस नीति के आसपास ही होगा. अभी इस पर सुझाव के लिए जेपीसी को भेजा गया है.
BJP विधायक ने मदरसे बंद करने की मांग की
बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने मदरसे बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मदरसे में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है. मदरसों में कट्टरता की शिक्षा दी जाती है. आगे उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्र बंद होने चाहिए. इस समय बच्चों को आधुनिक शिक्षा की जरूरत है, लेकिन उन्हें मदरसों में पढ़ पढ़ाया जा रहा है.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने भी सीएम नीतीश के मदरसा नीति को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के अलावा सरकारी जमीनों पर भी मदरसे बनाए जाएंगे.अल्पसंख्यकों की कल्याण के लिए काम किया जा रहा है. इससे अल्पसंख्यकों को शिक्षा में फायदा होगा.
जदयू आंखों में धुल झोंकने की कोशिश- RJD नेता
राजद नेता एजाज अहमद ने इस पर कहा कि ललन सिंह ने वक्फ बिल पर संसद में कहा थी वो वक्फ के विरोध में था. उन्होंने कहा कि जदयू आंखों में धुल झोंकने की कोशिश कर रहा है.
जमा खान ने कहा कि इससे नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर समाज का विकास हुआ है. नए मदरसे बनने के बाद नए सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.