कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के खिलाफ में आज देशभर के डॉक्टरों में रोष देखने को मिल रहा है. इसी बीच पटना में भी एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर इस घटना का विरोध कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर दिया है. चिकित्सकों की मांग है कि वर्कप्लेस पर उन्हें सुरक्षा दी जाए और साथ ही ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में दोषी को सजा दी जाए. PMCH में OPD सेवा बंद होने पर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सेक्रेटरी अंकित कुमार ने कहा, “आज ओपीडी सेवा बाधित की गई है. हमारी मांग है कि इस घटना में पीड़ित परिवार को सरकार उचित मुआवजा दे और स्पीडी ट्रायल करके दोषियों को कड़ी सजा दे ताकि आगे कोई ऐसी हिम्मत ना करें. डॉक्टर के खिलाफ हिंसा पर कानून है लेकिन इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.”
आगे उन्होंने कहा, “हालांकि इस घटना में अब कमी आई है, लेकिन एक समाज के तौर पर सोचना होगा कि हमें वर्कप्लेस पर महिलाओं को उचित सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए. आज अस्पताल के ओपीडी में सीनियर डॉक्टर अपने चेंबर में बैठे हैं लेकिन ओपीडी कार्य बंद है.”