भागलपुर के पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर नंबर 38 से मंगलवार को एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 सदस्यों का शव बरामद हुआ है. मृतकों में पुलिस लाइन में रहने वाली सिपाही नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे और उसकी मां शामिल है. सभी का गला रेता गया है. जबकि पति ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है. नीतू एसएसपी कार्यालय में तैनात थी.
बताया जा रहा है कि पूरे परिवार को मारकर पति ने आत्महत्या कर ली. आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने परिवार के चार लोगों के हत्या की बात कबूल की है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी और कर्मी मौजूद हैं.
मौके पर पहुंचे डीआइजी विवेकानंद ने घटना के बारे में बताया कि कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की सास का शव मिला है. चारों का गला रेता गया है. जबकि नीतू के पति का शव टंगा हुआ मिला है. मृतक परिवार के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. दोनों के बीच का झगड़ा सड़क पर भी कई बार आ जाता था. बीते शाम भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. हालांकि ये घटना कल्पना से परे है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोका दिया है. पुलिस लाइन में जाने वाले सभी दरवाजों को सील किया गया है. मीडिया को भी पुलिस ने कवरेज से रोक दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की थी. परिवार बक्सर का रहने वाला है। नीतू ने लव मैरिज की थी.
हिन्दुस्थान समाचार