कन्नौज: जनपद अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा एक नाबालिग के साथ रेप की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जनपद कन्नौज में रेप के प्रयास का सनसनीखेज मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पत्रकारों को बताया कि रविवार की देर रात एक बजकर 30 मिनट पर यूपी-112 पर सूचना मिली कि नवाब सिंह यादव के कॉलेज में किसी लड़की के साथ गलत काम करने के प्रयास किया गया है. नवाब सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव का बेहद करीबी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नवाब के पास एक लड़की बैठी थी, जिसकी उम्र 15 वर्ष है. उसने टॉप नहीं पहना था और कमरे में नवाब सिंह यादव, जिसने लोअर नहीं पहना था. इनर वियर में बेड पर लेटा और लड़की की बुआ कमरे में थी.
इस वीडियो के बाद भी क्या अखिलेश यादव अपने खास नवाब सिंह यादव का बचाव करेंगे? https://t.co/GcHYVUsmkR pic.twitter.com/feaZdq9D93
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 12, 2024
पीड़िता ने बताया कि वह भाजपा में महिला मोर्चा की जिला मंत्री है, पूर्व में समाजवादी पार्टी में थी. नवाब सिंह को पहले से जानती थी. आज रात लगभग 11:30 बजे मिलने आए थे. पांच मिनट के लिए टॉयलेट में गई थी तब वापस आई तो देखा लड़की का टॉप उतरा हुआ था. लड़की ने बताया की बुआ नौकरी दिलाने के नाम पर लायी थी. बुआ जब टॉयलेट गई तो नवाब सिंह ने टॉप उतरा था तब तक बुआ आई फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
एसपी ने बताया कि पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर ली गई है. नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार