दिल्ली कोटिंग हादसे के बाद से पटना में भी कई कोचिंग सेंटरों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन द्वारा पटना के 138 कोचिंग संस्थानों पर ताला लगाया जाएगा. साथ ही इनपर 25 हजार से 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.
आपको बता दें कि दिल्ली के IAS स्टडी सर्किल RAU’s कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव से तीन UPSC एस्पिरेंट्स की मौत के बाद पटना के डीएम ने कोचिंग सेटरों की जांच करने का आदेश दिया था, पटना में कुल 936 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन आए हैं, जिसमें 413 आवेदन पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है. 523 सेंटरों की जांच हुई, जिसमें 138 संस्थान सरकार के तय मानकों को पूरा नहीं करते हैं. जिसके बाद इन संस्थानों को अयोग्य घोषित कर दिया गया. डीएम ने 339 लंबित आवेदनों की जांच शुरू करने के आदेश दिए है. जिसके बाद इन कोचिंग के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया गया.
और आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है. बाकी बचे 385 आवेदन की जांच हो रही है, जिसमें 46 का जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है और 339 का आवेदन प्रक्रियाधीन है.