कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी राधागोविन्द कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर (द्वितीय वर्ष की छात्रा) की ‘दुष्कर्म के बाद हत्या’ की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है. भाजपा नेता लगातार यह दावा कर रहे थे कि महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. राज्य सरकार सच को छुपाने का प्रयास कर रही है.
पीड़ित का शव सेमिनार हाल में मिला था. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. एक अधिकारी ने पहचान न उजागर करने का आग्रह करते हुए दावा किया कि पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. इसमें संकेत दिया गया है कि महिला डॉक्टर की हत्या यौन शोषण करने के बाद की गई. वैसे पुलिस भी इसे आत्महत्या का मामला नहीं मानती. यह घटना टाला थाने में दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी का कहना है, “यह निश्चित रूप से आत्महत्या नहीं है. महिला की हत्या यौन शोषण के बाद की गई.”
चार पृष्ठों की प्रारंभिक रिपोर्ट के कई अंश दिल दहलाने वाले हैं. इनमें कहा गया है कि महिला के निजी अंगों से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान थे. महिला की आंखों और मुंह से खून बह रहा था, और उसके चेहरे, नाखून, पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ और होठों पर चोट के निशान थे. पोस्टमार्टम के दौरान दो महिला गवाह और पीड़ित की मां भी मौजूद थी.
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध सुबह तीन से छह बजे के बीच हुआ था. महिला की गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई. इससे प्रतीत होता है कि उसका पहले गला दबाया गया. पुलिस को पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट का इंतजार है. कोलकाता पुलिस ने जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इसमें उस विभाग के लोगों को भी शामिल किया गया है जिसमें महिला डॉक्टर कार्यरत थीं.
हैवानों का शिकार बनी मेडिकल स्टूडेंट के पिता का भी आरोप है कि बेटी के साथ बलात्कार किया गया. फिर उसकी हत्या की गई. उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माता-पिता से फोन पर बात कर और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इस बीच पता चला है कि गुरुवार रात उसके (मेडिकल छात्रा) के साथ ड्यूटी पर रहे पांच लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीता गोयल ने शुक्रवार को अस्पताल का दौरा किया और मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की था. अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है.
इस बीच, आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड को छोड़कर अन्य सभी विभागों में काम बंद कर दिया है. वह अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. विधायक अग्निमित्र पॉल ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस के नेता संतनु सेन ने कहा, “हम इस पूरी घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन जांच चाहते हैं.” सेन भारतीय चिकित्सा संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
हिन्दुस्थान समाचार