पटना: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रसीदपुर के चिरंजीवीपुर गांव की है.
पुलिस के मुताबिक, सोए अवस्था में अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों का धारदार हथियार से गर्दन काट दी. इसमें पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पीएससी में भर्ती कराया, उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इतना ही नहीं अपराधियों ने चारों के शरीर पर एसिड भी डाल दिया. मरने वालों की पहचान संजीवन महतो, संजीता देवी और सपना कुमारी के रूप में हुई है. बेटे अंकुश कुमार की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बछवाड़ा थाने के मुताबिक, संजीवन महतो के परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे. इस बीच अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से पति-पत्नी और उनके पुत्र-पुत्री की गर्दन काट दी. पति-पत्नी और पुत्री की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि संजीवन महतो ने दो शादी की थी. पहले से एक बड़ा लड़का है. ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार