नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मुस्लिम समुदाय की संपत्ति से जुड़े वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 को आगे विचार के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में गुरुवार को यह विधेयक पेश किया था.
21 MPs from Lok Sabha who will be members of the JPC are – Jagdambika Pal, Nishikant Dubey, Tejasvi Surya, Aparajita Sarangi, Sanjay Jaiswal, Dilip Saikia, Abhijit Gangopadhyay, DK Aruna, Gaurav Gogoi, Imran Masood, Mohammad Jawed, Maulana Mohibullah Nadvi, Kalyan Banerjee, A… https://t.co/CFOYj0tjY6
— ANI (@ANI) August 9, 2024
लोकसभा से कुल 21 सांसद शामिल
- जगदंबिका पाल
- निशिकांत दुबे
- तेजस्वी सूर्या
- अपराजिता सारंगी
- संजय जयसवाल
- दिलीप सैकिया
- अभिजीत गंगोपाध्याय
- डीके अरुणा
- गौरव गोगोई
- इमरान मसूद
- मोहम्मद जावेद
- मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी
- कल्याण बनर्जी
- ए राजा
- लावु श्री कृष्ण देवरायलू
- दिलेश्वर कामत
- अरविंद सावंत
- सुरेश गोपीनाथ
- नरेश गणपत म्हस्के
- अरुण भारती
- असदुद्दीन ओवैसी
राज्यसभा के 10 सदस्य
- बृजलाल
- मेधा कुलकर्णी
- गुलाम अली
- राधमोहन अग्रवाल
- नसीर हुसैन
- नदीमुल हक
- विजय साई रेड्डी
- मोहमद अब्दुल्ला
- संजय सिंह
- डॉ वीरेंद्र हेगड़े
रिजिजू ने कहा कि समिति अगले सत्र के प्रथम सप्ताह के अंतिम दिन रिपोर्ट करेगी. साथ ही राज्यसभा से समिति के लिए नाम तय करने के लिए भी कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में गुरुवार को किरेन रिजिजू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किया था. साथ ही इससे जुड़े निष्क्रिय हो चुके पुराने अधिनियम को कागजों से हटाने के लिए ‘मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक-2024’ भी पेश किया था. नए विधेयक का नाम एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास अधिनियम होगा। अंग्रेजी में नाम यूनिफाइड वर्क मैनेजमेंट एंपावरमेंट एफिशिएंट एंड डेवलपमेंट ( उम्मीद) है.
हिन्दुस्थान समाचार