कटिहार: कटिहार रेलमंडल क्षेत्र के कुमेदपुर जंक्शन के समीप सिलीगुड़ी से कटिहार की ओर आ रही मालगाड़ी के पांच तेल टैंकर डिरेल हो गए. इस हादसे में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. परंतु कटिहार बारसोई, मालदा और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे ट्रैक पर रेल परिचालन प्रभावित हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही कटिहार रेलमंडल के तकनीकी विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रेक को क्लियर करने में जुट गए हैं.
इस संदर्भ में कटिहार रेलमंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरज चंद कलिता ने बताया कि पेट्रोलियम से भरी मालगाड़ी ट्रेन आजमनगर और कुमेदपुर के बीच बेपटरी होने से इस रेल रूट की अप और डाउन रूट की सभी गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद सभी ट्रेन भय मुकुरिया होकर चलाई जा रही हैं.
हिन्दुस्थान समाचार