सनातन धर्म को खत्म करने के मामले में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को बेंगलुरू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें 21 अगस्त तक लिखित आपत्तियां दाखिल करने का आदेश दिया है. बता दें कि इस मामले में 8 अगस्त को सुनवाई हुई थी.
क्या है पूरा मामला?
पिछले वर्ष 2023 में चेन्नई में आयेजित एक कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि स्टालिन ने हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से करते हुए कहा था कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं कि जिन्हें केवल खत्म किया जा सकता है. सनातन धर्म को रोका नहीं जा सकता है, इसे खत्म करना होगा.
स्टालिन के इस बयान के बाद डीएमके नेता के खिलाफ देशभर में मामला दर्ज की गई. अपने बयान पर माफी मांगने के जगह स्टालिन ने स्पष्ट कहा था कि वो अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे. बता दें कि डीएमके इंडी गठबंधन का हिस्सा है.