नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक मे इतिहास रचते हुए नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीत लिया है. जिसके बाद भारत की झोली में कुल 5 मेडल हो गए हैं. नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पोजीशन हासिल की थी. उसके बाद नीरज के शेष प्रयास फाउल रहे. ऐसे में सिर्फ एक सफल थ्रो के जरिए ही नीरज ने दूसरा स्थान हासिल किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा को रजत पदक जीतने पर बधाई दी. नीरज की इस सफलता पर उनके घर पर जश्न मनाया जा रहा है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है, “नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.”
Neeraj Chopra is excellence personified! Time and again he’s shown his brilliance. India is elated that he comes back with yet another Olympic success. Congratulations to him on winning the Silver. He will continue to motivate countless upcoming athletes to pursue their dreams… pic.twitter.com/XIjfeDDSeb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2024
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है, “असाधारण एथलीट नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में उनकी अद्भुत उपलब्धि और रजत पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई. वह कड़ी मेहनत, समर्पण और निरंतरता के प्रतीक हैं. उनकी सफलता से पूरा देश प्रसन्न है.”
A big congratulations to the exceptional athlete, Neeraj Chopra, for his amazing achievement in the Men’s javelin throw at Paris Olympics 2024 and winning the Silver Medal. He is an epitome of hard work, dedication and consistency. His success has delighted the entire nation.… pic.twitter.com/FfJteDeV0L
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 9, 2024
शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा है, “प्रतियोगिता शानदार थी. हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था. टोक्यो, बुडापेस्ट, एशियाई खेलों का अपना दिन था. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है. हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में कहीं और जरूर बजाया जाएगा.”
#WATCH | Paris: On winning a silver medal in men's javelin throw at #ParisOlympics2024, Ace javelin thrower Neeraj Chopra says, "We all feel happy whenever we win a medal for the country…It's time to improve the game now…We will sit and discuss and improve the… pic.twitter.com/kn6DNHBBnW
— ANI (@ANI) August 9, 2024
नीरज की इस उपलब्धि पर पानीपत में उनके घर पर जश्न मनाया जा रहा है. उनकी मां सरोज देवी ने कहा है कि वह लोग बहुत खुश हैं. हमारे लिए रजत पदक भी स्वर्ण पदक जैसा है. उनके पिता सतीश कुमार ने कहा कि सभी का अपना दिन होता है. आज अरशद का दिन था उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. हम दूसरी बार ओलंपिक में जैवलिन में मेडल जीते हैं, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है.
#WATCH हरियाणा: पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर पानीपत में नीरज चोपड़ा के घर पर जश्न मनाया जा रहा है।#ParisOlympics2024 #Olympics pic.twitter.com/HzFe9CuOjG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
हिन्दुस्थान समाचार