पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में भारतीय थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्य पदक जीता, जिन्होंने 88.54 मीटर दूरी तक थ्रो किया.
वैसे नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है जो उन्होंने जून 2022 में स्वीडन के स्टॉकहोम डायमंड लीग हासिल किया था.
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था. हालांकि दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पोजीशन हासिल की थी. उसके बाद नीरज के शेष प्रयास फाउल रहे. ऐसे में सिर्फ एक सफल थ्रो के जरिए ही नीरज ने दूसरा स्थान हासिल किया. यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रो है, इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो ओलंपिक्स के क्वालीफिकेशन में आया था, जहां उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय की थी.
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो में ही 92.97 मीटर का लगाया. उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया. इस तरह नदीम ने स्वर्ण पदक जीता. बता दें पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है.
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में इस सिल्वर मेडल जीकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो लगातार 2 ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले भारत के लिए व्यक्तिगत इवेंट (शूटिंग) में अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग 2008 में गोल्ड जीता था. मगर वो इसके बाद कोई मेडल नहीं जीत सके. नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर देशभर में उत्सव का माहौल है.
मेन्स जैवलिन थ्रो का फाइनल पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में हुआ. ये फ्रांस का सबसे बड़ा स्टेडियम है. बता दें नीरज चोपड़ा ने साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था.
नीरज चौपड़ा की मेडल तालिका
पेरिस ओलंपिक 2024- सिल्वर मेडल
टोक्यो ओलंपिक 2021- गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स 2018- गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018- गोल्ड मेडल
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017- गोल्ड मेडल
वर्ल्ड U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2016- गोल्ड मेडल
साउथ एशियन गेम्स 2016- गोल्ड मेडल
एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016- सिल्वर मेडल
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 5 मेडल जीत लिए हैं. चार ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल. हालांकि भारत की झोली में अभी तक गोल्ड मेडल नहीं आया है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज शूटिंग में ही मिक्स्ड टीम इवेंट में आया. जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर गुरूवार को हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर गर्व करने का अवसर दिया. जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर देश को जश्न मनाने का एक और मौका दिया.
हिन्दुस्थान समाचार