पेरिस ओलंपिक में भारतीय युवा पहलवान अमन सहरावत ने 57 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल में एंट्री कर लिया है. उन्होंने आज गुरुवार को अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को कड़ा टक्कर देते हुए जीत हासिल की है. अमन ने जेलिमखान को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब अमन मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं. अब अमन सेमीफाइनल के लिए आज रात 9.45 में जापान के री हिगुची से मुकाबला करेंगे.
वहीं दूसरी ओर भारतीय पहलवान अंशू मलिक पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 कुश्ती मुकाबले में हार गईं. उन्हें अमेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस से 2-7 से हार का सामना करना पड़ा. पहले राउंड में अमेरिकी पहलवान ने दो अंक जुटा कर बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरे राउंड में भी अमेरिकी पहलवान ने यही प्रदर्शन जारी रखते हुए पांच अंक जुटाए, जबकि अंशु मलिक दो अंक ही जुटा पाईं.