भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगट के पेरिस ओलंपिक के फाइनल में डिस्क्वालिफाइड होने पर बिहार में राजनीतिक शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी का ‘चक्रव्यूह’ करार दिया है. उनका कहना है कि इसके पीछे बीजेपी की साजिश है. दरअसल पटना में कांग्रेस के नेताओ ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- ‘भारत हार गया, मोदी जी जीत गए.’ इस पोस्टर में विनेश फोगट को अयोग्य घोषित करने के लिए बीजेपी को दोषी बताया गया है.
इस पोस्टर में पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. पोस्टर में आगे लिखा है कि ‘चक्रव्यूह राजनीति से लेकर खेल के मैदान तक, ‘सुना हुआ नहीं, दिखता आपातकाल.’ आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और साथ ही बीजेपी नेता भी हैं. बता दें महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. हालांकि बाद में तथ्यों के आभाव में ये आरोप साबित नहीं हो पाए थे. यौन शोषण मामले पर विरोध ने काफी विरोध किया था और साथ ही पहलवानों का समर्थन दे रहे थे.
कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय ने कहा, “चक्रव्यूह की राजनीति पूरे देश में चल रही है. इसी चक्रव्यूह के तहत विनेश फोगट को भी पेरिस ओलंपिक से बाहर निकल गया है. हमलोग इसकी निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि साजिश के तहत विनेश को ओलंपिक से बाहर किया गया है.”
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगट के अयोग्य घोषित करने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है, और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.