भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट, 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते ओलंपिक के फाइनल में अयोग्य घोषित हो गई है. विनेश ने डिस्क्वालिफिकेशन के बाद भारी मन से कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. लेकिन उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर मेडल जीतने के उनके अंतिम प्रयासों ने करोड़ों भारतीयों का जीत लिया है. वो भारत के लिए हमेशा चैंपियन हैं. अब हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने विनेश को सिल्वर मेडल विजेता वाला इनाम, सम्मान और सुविधाएं देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वो सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञतापूर्वक दी जाएंगी. सीएम सैनी ने कहा, “हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है.”
हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।
हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक…
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
ओलंपिक पदक विजेता को हरियाणा देगी ये इनाम
हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये की इनाम राशि देने की घोषणा की थी. इसके अलावा राज्य सरकार ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. इसके साथ ही मेडल के हिसाब से ग्रुप A, ग्रुप B या ग्रुप C की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.
सिल्वर मेडल मिलने पर आज आएगा फैसला
पेरिस ओलंपिक के फाइनल में डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. पहले उन्होंने फाइनल मैच खेलने के लिए कहा था, लेकिन बाद में जो लेटर लिखा गया उसमें उन्होंने इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है. आज इसे लेकर CAS अपना फैसला सुनाएगा.