बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या का नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ भी जुड़ा. अब ये बात सामने आई है कि अनन्या किसी और को डेट कर रही हैं. अनन्या का नाम एक विदेशी के साथ जोड़ा जा रहा है. हर कोई सोच रहा है कि आखिर ये शख्स कौन है.
अनन्या पिछले कुछ दिनों से कठिन दौर से गुजर रही हैं. आदित्य से उनका ब्रेकअप हर किसी के लिए चौंकाने वाला था. इसके बाद अनन्या ने खुद को समय दिया. अब अनन्या ने अपनी जिंदगी में अतीत को भूलकर आगे बढ़ने का फैसला लिया है. चर्चा है कि अनन्या पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
अंबानी के घर शादी में थे दोनों एक साथ
अंबानी परिवार के हालिया विवाह समारोह में अनन्या ने वॉकर को सभी से मिलवाया. वॉकर को अंबानी के घर की शादी में आमंत्रित किया गया था। इस शादी समारोह में दोनों एक साथ थे. कई लोगों ने उन्हें एक साथ घूमते हुए देखा. दोनों ने साथ में डांस भी किया. अनन्या और वॉकर की मुलाकात अंबानी परिवार के एक प्री-वेडिंग फंक्शन में हुई थी, जिसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
हाल ही में अनन्या की एक फोटो भी वायरल हुई है. उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया और उन्होंने ‘ऐ डब्ल्यू’ का पेंडेंट पहना हुआ था. अब इन तस्वीरों को देखकर हर कोई सोच रहा था कि ‘ऐ डब्लू’क्या है. ‘ऐ’ अनन्या है, लेकिन डब्ल्यू के बारे में क्या? फिलहाल अनन्या और वॉकर की डेट्स पर चर्चा हो रही है। इसलिए प्रशंसक पेंडेंट को वॉकर से जोड़ रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार