पूर्वी चंपारण: नेपाल सीमा से सटे जिले के हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव में मंगलवार एक कबाड़ दूकान से एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में जानवर की हड्डी बरामद किया गया. बताया जा रहा है, कि भेलाही से नोनियाडिह जाने वाले रास्ते पर तिलावे पुल के नजदीक स्थित इस कबाड़ की दुकान में वर्षो से जानवरों की हड्डी का कारोबार चल रहा था. मंगलवार को भी यहां से भारी मात्रा में जानवर की हड्डी को जमा कर दूसरे जगह भेजने की तैयारी थी, इसी दौरान एसएसबी की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए जानवर की हड्डी बरामद कर ली गयी.
पुलिस व एसएसबी अधिकारियो के अनुसार पदाधिकारी कबाड़ दूकान को संजय चौरसिया नामक व्यक्ति संचालित करता है, जिसका घर भरतमही गांव में ही है और छापेमारी के बाद से संजय चौरसिया फरार है. इस छापेमारी के पूर्व एसएसबी सिसवा कैंप की टीम के द्वारा कैंप के पास से एक पीकअप को पकड़ा गया. जिसपर जानवर की हड्डी से भरा हुआ, 70 से अधिक बोरा लोड था. वहीं एक दूसरे पीकअप पर लोडिंग के दौरान कबाड़ में छापेमारी की गयी तो वहां रखे सैकड़ो बोरा जानवरों का हड्डी बरामद किया गया. हड्डी कारोबारी के पत्नी से एसएसबी की टीम पूछताछ कर रही है. पीकअप चालक राजन कुमार पासवान ने बताया कि संजय चौरसिया नामक व्यक्ति उसे धान लोडिंग के नाम पर भाड़ा पर लेकर आया था, यहां आने पर जानवर की हड्डी लोड करने लगा, तब तक एसएसबी की टीम ने छापेमारी कर दी. मौके पर मौजूद हरैया थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियो के निर्देश पर अग्रतर कारवाई की जायेगी.
हिन्दुस्थान समाचार