पूर्वी चंपारण: मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर सिंघिया समपार फाटक के पास मंगलवार देरशाम कुछ असामाजिक तत्वों ने आनंद बिहार से रक्सौल जा रही सद्धभावना एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. इससे स्लीपर बोगी में सफर कर रहे कई यात्री घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल एक यात्री को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
घायल यात्री की पहचान सुगौली नगर पंचायत वार्ड संख्या 8 के निवासी मनोज सोनी के रूप में हुई है. सोनी मोतिहारी से सुगौली जाने के लिए स्लीपर बोगी में बैठे थे. मनोज के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी जानकारी लेने तक अस्पताल नहीं पहुंची. उल्लेखनीय है कि मोतिहारी से सुगौली के बीच कई बार विभिन्न ट्रेनों पर पथराव हो चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार