धुबड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीमा पर बीएसएफ कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, अतिरिक्त महानिदेशक; पूर्वी कमान रवि गांधी, अतिरिक्त महानिदेशक; पूर्वी कमान और मनिंदर प्रताप सिंह, महानिरीक्षक ने दक्षिण बंगाल के साथ उत्तर 24 परगना जिले और पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया. इस यात्रा का उद्देश्य इन महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और रणनीतिक तैनाती की समीक्षा करना था.
BSF DG Daljit Singh Chaudhary along with Additional Director General, Eastern Command Ravi Gandhi, Additional Director General, Eastern Command and Maninder Pratap Singh, Inspector General, South Bengal visited Indo-Bangladesh border in North 24 Parganas district and Sunderbans… pic.twitter.com/5pCNsCTY7i
— ANI (@ANI) August 5, 2024
कई बांग्लादेशी नागरिक विभिन्न हिस्सों से भागकर भारत आ रहे हैं. शेख हसीना का प्रधानमंत्री पद छोड़ने और अंत में भारत भागकर आने पर व्यापक प्रतिक्रिया देखी जा रही है. बांग्लादेश में पढ़ने वाले अनेक छात्रों का भविष्य अंधेरे में डूब गया है. बांग्लादेश से असम के बड़ी संख्या में छात्र लौट आए हैं.
इस बीच बांग्लादेश में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति का भी अपमान किया गया है. बांग्लादेश की खराब स्थिति के कारण धुबड़ी जिले में अंतररा्राष्ट्रीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.