बांग्लादेश हिंसा के बीच भारत की राजधानी नई दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना हेडन एयरबेस के सेफ हाउस ने सुरक्षित हैं. वहीं अब केंद्र की मोदी सरकार बांग्लादेश मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें आगे के रोडमैप पर विचार विमर्श किया जाएगा. बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के राजनीतिक हालातों पर ब्रीफिंग देंगे.
सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रियों के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बता दें कल देर रात पीएम आवास में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बांग्लादेश के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी. वहीं करीब डेढ़ घंटे तक एनएसए अजीत डोभाल ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम से बातचीत भी की थी. इन सबके बीच भारत ने बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. भारत की सभी सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
शेरपुर जेल पर उपद्रवियों ने बोला धावा
बांग्लादेश में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. यहां हिंसक भीड़ में छुपे उपद्रवी खूब उत्पाद मचा रहे हैं. अब बांग्लादेश के शेरपुर जिला जेल में उपद्रवियों ने धावा बोल दिया और करीब 500 कैदियों को जेल से भगाने में मदद की. सोमवार को कर्फ्यू के बीच लाठी-डंडों और हथियारों से लैस स्थानीय भीड़ ने जुलूस निकाला. इस दौरान भीड़ ने शहर के दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित डिस्ट्रिक्ट जेल पर धावा बोल दिया. उपद्रवियों ने जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी.