आज सावन की तीसरी सोमवारी है. बिहार के तमाम शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ हो रही है. इसी के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और बेटी के साथ जलाभिषेक करने पटना के एक मंदिर पहुंचे. दोनों ने भोले बाबा की पूजा-अर्चना कर लोगों के भंडारा खिलाया.
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी ने कहा कि हम गरीबों की सेवा करने मंदिर पहुंचे हैं. हमारी आस्था भगवान में है. भगवान सबका भला करते हैं. इस दौरान केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश की सरकार को गरीबों, महंगाई, बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है. देश में लगे कल कारखानों से कोई मतलब नहीं है. वो बस लोग हिंदू मुस्लिम का मुद्दा उठाकर फसाद करवाना जानते हैं.