किशनगंज: सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही समीर बस में अचानक आग लग गई. बस में करीब 25 यात्री सवार थे. बस जैसे ही खगड़ा ओवरब्रिज पर पहुंची गियर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा. धीरे-धीरे बस में आग लगने लगी. यात्रियों ने बताया कि खिड़कियों से कूदकर लोगों ने अपनी जान बचाई. बच्चों को भी खिड़कियों से बाहर निकाला गया. मामला खगड़ा ओवरब्रिज एनएच-27 का है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बस में आग की सूचना सदर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी.
बस करीब 1 बजे सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पर पहुंची थी. बस वातानुकूलित थी. किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली थी. गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ओवरब्रिज पर पहुंचते ही बस रुक गई. आगे किसी ने देखा कि धुआं निकल रहा है. ड्राइवर और खलासी कोई नहीं था. हमने अपनी जान बचाने के लिए सामने वाले को धक्का मारा. लोग जल्दी से उतरने की कोशिश में थे. कई लोग खिड़की से कूदे. बच्चों को भी खिड़की से निकाला गया. ड्राइवर ने बस एकदम साइड कर दी थी, इसलिए उतरने में भी परेशानी हुई. पीछे से धुआं निकलने लगा. बस में करीब 25 यात्री सवार थे और ये पूर्णिया जा रहे थे.
स्थानीय लोगो ने बताया कि बस पूर्णिया जा रही थी. आधे घंटे तक बस जलती रही. हमने फायर बिग्रेड को सूचना दी. कई बार कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं किया गया. बस में कई लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बस 1 बजकर 15 मिनट पर किशनगंज बस स्टैंड से निकली. एनएच-27 पर पहुंचते ही 1 बजकर 25 मिनट पर आग लग गई. 2 बजकर 10 मिनट पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अस्पताल में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है. यह फिलहाल, सुरक्षित बताए गए है. स्थानीय लोगों की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है.
हिन्दुस्थान समाचार