पूर्वी चंपारण: जिले के सुप्रसिद्ध अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव के जलाभिषेक को लेकर लगने वाले श्रावणी मेला व अनंत चतुर्दशी मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्रदान करने को लेकर पहल शुरू कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने इसको लेकर बिहार विधान सभा में तारांकित प्रश्न उठाया था, जिसके जवाब में सीओ अरेराज द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन को एसडीओ अरेराज ने अनुशंसित करते हुए जिला समाहर्ता मोतिहारी को भेज दिया है. सीओ अरेराज उदय प्रताप सिंह द्धारा भेजे गये प्रतिवेदन में अरेराज धाम के पौराणिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, व व्यावसायिक महत्व का विस्तृत उल्लेख किया गया है.
मेले को लेकर उक्त प्रतिवेदन को एसडीओ अरुण कुमार ने राज्य मेला प्राधिकार समिति में शामिल करने के लिए अनुशंसा के साथ जिला समाहर्ता मोतिहारी को भेज दिया है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है, कि जल्द ही अरेराज मेला को राजकीय दर्जा प्राप्त हो जायेगा.
हिन्दुस्थान समाचार