पूर्वी चंपारण: जिले के एक महिला मुखिया को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. महिला मुखिया का यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यों को लेकर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल बॉर्डर से सटे छौड़ादानो प्रखंड की महुअवा पंचायत की महिला मुखिया सुनीता देवी को अपनी पंचायत में बेहतर विकासात्मक कार्य करने को लेकर पीएमओ से सम्मान प्राप्त करने को लेकर आमंत्रण मिला है.
बताया गया कि मुखिया ने अपने पंचायत में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया है,जिसमें बच्चे खेल-खेल में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. इसके साथ ही विद्यालयों की चारदीवारी, सड़क की सुविधा के साथ-साथ अपनी पंचायत को अलग पंचायत की पहचान देने के लिए भारत नेपाल सीमा पर एक भव्य गेटवे बनवाया है.
उल्लेखनीय है, नेपाल सीमा पर अवस्थित पूर्वी चंपारण जिले का अंतिम पंचायत है. जहां हुए बेहतर कार्य ने इसे चर्चित बना दिया है, और यहां की मुखिया को प्रधानमंत्री सम्मानित करने जा रहे हैं. फिलहाल इस खबर से महुआवा पंचायत के साथ ही जिले भर में खुशी व्याप्त है.
हिन्दुस्थान समाचार