पूर्णिया सासंद पप्पू यादन ने आज शनिवार को सरकार से Z सिक्योरिटी की मांग की है. मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मुझे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है. उन्होंने कहा, “मरना होगा तो कोई बचाएगा. जिसको मारना होगा मारेगा, कोई बचाएगा क्या? सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है. मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूं कि बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़े हैं और डीजीपी आरएस भट्ठी को हटाने की बात चल रही है. इससे साफ पता चलता है कि शासन-प्रशासन में कुछ भी अच्छा नहीं है.”
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी मिल रही है. साथ ही परिवार के लिए अभद्र बातें कही जा रही है. इसलिए उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
आपको बता दें कि पप्पू यादव ने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने खुद को और अपने परिवार के सदस्यों के लिए जान के खतरे का बताया था. सांसद ने अपनी ‘Y’ सुरक्षा को बढ़ाकर ‘Z’ करने का कहा था.