मणिपुर में फिर हिंसा भड़की है. मणिपुर के जिरीबाम में अभी शांति बहाल करने और हिंसा पर रोक लगाने के लिए मैतेई और हमार समुदाय के बीच समझौते पर सहमति बनी जिसके बाद यहां गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी.
अधिकारियों ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी. बताया गया कि लालपानी गांव में खाली पड़े एक घर को शुक्रवार रात आग के हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ये घटना ऐसे इलके में हुई जहां हिंसा के बाद से ही अधिकतर घर खाली पड़े हुए थे. उपद्रवियों ने यहां सुरक्षाबलों की गैरमौजूदगी का फायदा उठोते हुए यहां आगजनी की.
आपको बता दें कि दोनों पक्षों के बीच गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रतिष्ठान में शांति समझौता हुआ. इस शांल्स ति समझौते के मुताबिक क्षेत्र में सामान्य स्थिति लाने, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को रोकने की कोशिश की जानी थी. दोनों पक्षों ने ये भी तय किया था कि वह जिरीबाम जिले में तैनात सभी सुरक्षा बलों की मदद करेंगे साथ ही आवाजाही को सुविधाजनक बनाएंगे. इस शांति समझौते के दौरान सभी सहभागी समुदायों ने बयान जारी कर समझौते पर हस्ताक्षर भी किए थे. बैठक का संचालन जिरीबाम जिला प्रशासन, असम राइफल्स और सीआरपीएफ ने किया इस दौरान जिले के थाडौ, पैते और मिजो समुदाय को प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.