भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker)पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल जीतने से चूंक गई हैं. मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में चौथी पोजिशन पर रहीं. जीत के बेहद करीब आकर एक पॉइंट से रह गई. पहले स्थान पर कोरिया, दूसरे स्थान पर फ्रांस, तीसरे स्थान पर हंगरी और चौथे पर भारत रहा.
पहले सीरीज में मनु भाकर ने 10.2 से उपर मारा और उनको 2 अंक मिले. दूसरे सीरीज में 4 शॉट सटीक मारे और चौथे स्थान पर रही. तीसरी सीरीज में 4 शॉट लगाए और चौथे से दूसरे स्थान पर जगह बना ली. छठी सीरीज में 4 शॉट लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई. फिर वो हैट्रिक लगाने से चूक गईं.