कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जाति के मुद्दे पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उनपर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सबसे से जाति पूछते रहते हैं लेकिन जब उनकी बारी आती है तो अपनी जाति छिपाते नजर आते हैं.
गिरिराज सिंह आगे कहा कि जब राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ दे तो बस वे शर्मिंदा होकर दुनिया में भ्रम फैलाना शुरू कर देते हैं. मैंने राहुल गांधी जैसा झूठा इंसान कहीं नहीं देखा.
बता दें कि राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को दावा किया था कि उनके घर पर ईडी की रेड पड़ने वाली है. गिरिराज सिंह ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि देश के लिए ये दुर्भाग्य कि बात है कि राहुल गांधी संसद में संवैधानिक पद पर एलओपी हैं. सदन में तो झूठ बोलते ही हैं, लेकिन बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो बताएं कि कौन अधिकारी ने उन्हें कॉल कर कहा था कि ईडी की छापेमारी होने वाली है.