पेरिस में जारी ओलंपिक 2024 में गुरुवार को हुए बॉक्सिंग मुकाबले में बड़ा बवाल तब खड़ा हो गया जब इटली की महिला खिलाड़ी ने केवल 46 सेकंड़ के बाद रोते हुए इस मुकाबले को छोड़ दिया. साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में लिंग जांच का विवाद खड़ा हो गया है. बता दें कि यह मामला अल्जीरिया की बॉक्सर इनृमान खेलीफ का है, जिन्हें पिछले वर्ष लिंग जांच में अयोग्य ठहराया गया था.
गौरतलब है कि, पेरिस गेम्स में गुरुवार को अल्जीरिया की इमान खलीफ और इटली की एंजेला कारिनी के बीच बॉक्सिंग का मुकाबला हुआ. जिसमें बॉक्सर एंजेला कारिनी 46 सकेंड़ के बाद रोते हुए मुकाबले से हट गईं. इससे इमान खलीफ को इस गेम का विजेता घोषित कर दिया गया, जिससे वे अगले राउंड में पहुंचे गई. एंजेला ने मुकाबले से हटने के बाद इमान खलीफ से हाथ मिलाने से भी मना कर दिया. इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने एक मिनट की मुक्केबाजी भी नहीं की होगी कि एंजेला ने इसे छोड़ दिया. इस दौरान एंजेला का हेडगियर भी दो बार हट गया था. जिसके बाद उन्हेनें मुकाबले को छोड़ने का फैसला लिया और रिंग से बाहर जाने से पहले ही वे रो पड़ीं. अब पेरिस ओलंपिक 2024 में इमान की मौजूदगी और इस बॉक्सिंग मैच से खेलजगत में नया विवाद खड़ा हो गया है.
इस पूरे मामले पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी इटली की एंजेला कैरिनी की प्रतियोगिता से बाहर किए जाने की आलोचना की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ट्वीट करते हुए कहा कि “मुझे पता है कि तुम हार नहीं मानोगी, एंजेला. मुझे विश्वास कै कि आखिरकार निष्पक्ष प्रतियोगिता में एक दिन प्रयास और पसीने से तुम वो उपलब्धि हासिल करोगी जिसकी तुम हकदार हो.” साथ ही उनकी तरफ से कहा गया कि टेस्टेस्टेरोन के इन लेवल्स के साथ प्रतियोगिता में उतरना समानता नहीं हैं. मर्दाना विशेषताओं वाले एथलीट को महिला प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.
बता दें कि साल 2023 की विश्व चैंपियनशिप में इमान खेलीफ लिंग जांच के दौरान फेल हो गई थी. जिसके बाद उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया. उस समय बताया गया था कि जांच के दौरान उनके टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ा हुआ मिला था. मगर पेरिस ओलंपिक में उन्हें मौका दिया गया जिसके बाद अब खेलजगत में एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है जोकि अब दुनियाभर में सभी का ध्यान खींच रहा है. सवाल किया जा रहा है कि एक प्रतिष्ठित खेल में एक महिला के खिलाफ इमान को कैसे उतारा गया.